वीडियो

Chandrayaan-3 Landing LIVE : 'चांद' पर पहुंचा भारत, लहराया तिरंगा

Shiv Kumar Mishra
23 Aug 2023 11:11 PM IST
x
Chandrayaan-3 Landing LIVE

चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर (Chandrayaan Vikram Lander) के चंद्रमा की सतह पर उतरने में अब महज कुछ वक्त बाकी रह गया है। 14 जुलाई 2023 को आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुआ Chandrayaan-3 आज साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा. इस ऐतिहासिक मिशन की सफलता पर उम्मीदें पूरे देश की लगी हुई हैं, इसके साथ ही चंद्रयान-3 में अपनी भूमिका निभाने वाली इस सेक्टर की भारतीय कंपनियों (Indian Space Sector Companies) के लिए भी इस मिशन की सफलता मील का पत्थर साबित होने वाली है.

इंजन-थ्रस्टर से लेकर तमाम कंपोनेंट बनाए

देश की तमाम बड़ी कंपनियों ने चंद्रयान-3 के लॉन्च में अपनी अहम भूमिका निभाई है. रॉकेट इंजन और थ्रस्टर से लेकर अन्य कंपोनेंट्स का निर्माण इन कंपनियों द्वारा किया गया है. इनमें गोदरेज एयरोस्पेस, टाटा स्टील, एल एंड टी, बीएचईएल समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं. स्पेस सेक्टर सर्विसेज के मामले में भारत फिलहाल पांचवें पायदान पर है और Chandrayaan-3 की सफलता का असर इस रैंकिंग पर भी पड़ सकता है. आइए इस मिशन में अहम रोल निभाने वाली देश की 10 बड़ी कंपनियों और उनके द्वारा किस तरह का योगदान दिया गया है।

Next Story