Begin typing your search...
सुप्रीम कोर्ट में अनुदेशक की तारीख बार बार बढ़ने से अनुदेशक परेशान!
अनुदेशकों को उम्मीद है कि इस तारीख पर सुनवाई जरुर होगी.
अनुदेशकों के द्वारा सरकार से 17000 हजार मानदेय लगातार दिए जाने की याचिका की सुनवाई 18 सितंबर को होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन वो टल गयी अब अगली तारीख 26 सितंबर की है। अनुदेशकों को उम्मीद है कि इस तारीख पर सुनवाई जरुर होगी.
इससे पहले जो सुनवाई हुई थी उसमें सुप्रीम कोर्ट के जज ने यूपी सरकार के वकील को हाईकोर्ट के द्वारा जारी किये आदेश को मानने के लिए कहा है. जज ने कहा था की आप पहले हाईकोर्ट के द्वारा एक साल के 17000 का भुगतान का आदेश का पालन करो उसके बाद कोर्ट में आओ. अब देखना ये भी दिलचस्प होगा की इस मामले में सरकार क्या करती है.सरकार कोर्ट में क्या जवाब दाखिल करती है या 17000 का एक साल का भुगतान देकर कोर्ट में जवाब दाखिल करती है. ये तो अब अगली सुनवाई में क्लियर हो पायेगा.
Next Story