
देखें VIDEO: जब अचानक चलते-चलते रुक गया झूला, इस तरह उलटे लटके रह गए लोग...

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया। यहां लोगों में खलबली मच गई जब अचानक चलते-चलते झूला रुक गया।
दरअसल जापान के एक अम्यूजमेंट पार्क में एक रोलर कॉस्टर राइड ने सभी को हैरानी में डाल दिया। यहां यूनिवर्सल स्टूडियो का रोलर कोस्टर चलते-चलते अचानक रुक गया। जिससे करीब 64 से ज्यादा लोग उलटे लटके रहे।
जुरासिक पार्क के फ्लाइंग डायनासोर रोलर कॉस्टर राइड मंगलवार को अचानक चलते-चलते रुक गया। जिसके बाद वहां लोगों में खलबली मच गई। करीब दो घंटे तक रेसक्यू ऑपरेशन चलने के बाद उन्हें बचाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो कैरेज अचानक रुक गए। एक ऊपर की तरफ रुक गया तो दूसरी तरफ टर्मिनल के पास रुक गया था। जिसके बाद रोलर कॉस्टर के सेफ्टी डिवाइस को एक्टिवेट कर दिया गया था।
अम्यूजमेंट पार्क का स्टाफ बचाव कार्य में जुट गया और लोगों को बचाने की कोशिश करने लगा। ये वीडियो जापानी न्यूजपेपर असाही शिमबन ने पोस्ट किया है। ये वीडियो हेलीकॉप्टर से शूट किया गया है। जिसने रेस्क्यू ऑपरेशन को शूट किया।