वीडियो

अनुदेशक-शिक्षामित्रों की गुहार आखिर कब सुनेगी सरकार?

Shiv Kumar Mishra
17 Nov 2023 3:21 PM GMT
x
यूपी सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अनुदेशा और शिक्षामित्र लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं

यूपी सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अनुदेशा और शिक्षामित्र लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं लेकिन सरकार है की उनकी गुहार को सुनने को तैयार ही नहीं है. अनुदेशक और शिक्षामित्र का ट्रांसफर का मुद्दा काफी समय चला आ रहा है लेकिन उस पर कोइ सुनवाई नहीं हो रही है. अनुदेशक 17 हजार इ मानदेय को लेकर कोर्ट में भी लड़ाई लड़ रहा है.

वहीँ शिक्षामित्रों ने भी अभी हाल ही में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद सरकार पर दवाव बना और सरकार ने शिक्षामित्रों के प्रतिनिधि को मीटिंग के लिए बुलाया तीन दौर की वार्ता हुई लेकिन मीटिंग का कोइ नतीजा निकला. आखिर में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एमकेएस सुंदरम के साथ शिक्षा मित्रों के नेताओं की मीटिंग हुई और एक कमिटी का गठन किया गया. हालांकि अभी तक उसकी कमिटी का कोइ हल नहीं निकला है अब कहबर आ रही है की अगले सप्ताह कमिटी की मीटिंग होनी है अब ये देखने वाली बात है की इसका कुछ नतीजा निकलेगा या नहीं?


Next Story