
MP Viral Video: मां की शिकायत लेकर 3 साल का बच्चा पहुंचा थाने, कहा- मम्मी को जेल में डाल दो, मेरा चॉकलेट चुरा लेती हैं- Video

भोपाल: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में अजीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिले के देड़तलाई में रहने वाला एक बच्चा अपनी मां की शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाने पहुंच गया. थाने में बच्चे ने ना सिर्फ अपनी मां के खिलाफ चोरी की शिकायत लिखवाई बल्कि पिटाई को लेकर भी शिकायत दर्ज करवाया. थाने में महिला पुलिस बच्चे की शिकायत एक के बाद एक हसते हुए दर्ज की. थाने में बच्चे द्वारा शिकायत दर्ज करवाते समय वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है. वह अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा है.
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में तीन साल का बच्चा मम्मी की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गया। उसने पुलिस से कहा कि मम्मी मेरी कैंडी और चॉकलेट चुरा लेतीं हैं। उनको जेल में डाल दो। बच्चे की मासूमियत देखकर सभी की हंसी छूट गई।#MadhyaPradesh #Video pic.twitter.com/iGdHVOZEF6
— Hindustan (@Live_Hindustan) October 17, 2022




