
Video: लाइव शो में न्यूज पढ़ते पढ़ते गिरा एंकर का दांत, जानें क्या हुआ

यूक्रेन के एक लाइव शो में एंकर का न्यूज पढ़ते पढ़ते दांत गिर गया। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि एंकर ने एक अच्छे प्रोफेशनल की तरह अपना काम जारी रखा। घटना के वक्त उसके एक हाथ में पेपर्स थे। दूसरे हाथ से उन्होंने अपने गिरते दांत को संभाला। इस दौरान उसके चेहरे के हावभाव बिल्कुल नहीं बदले। वह बिल्कुल नर्वस नहीं हुई। इस वाकये का वीडियो महिला एंकर ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया और पूरी कहानी बताई।
यूक्रेन के टीएसएन चैनल की एंकर मारीच्का पडाल्को ने कहा, 'लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान वाकई में मेरा एक सामने का दांत गिर गया था। एक प्रेजेंटर के तौर पर मेरे 20 सालों के करियर में यह काफी चौंकाने वाला अनुभव था। लाइव ब्रॉडकास्टिंग शानदार होती है क्योंकि इसमें हमेशा कुछ न कुछ अप्रत्याशित होता है।'
View this post on InstagramA post shared by Марічка Падалко (@marichkapadalko) on
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मारीच्का पडाल्को ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगा था कि लाइव शो के दौरान कोई इस घटना पर गौर नहीं करेगा। लेकिन मैंने अपने दर्शकों के ध्यान को कमतर आंका।'
पडाल्को ने बताया कि करीब दस साल पहले उनकी बेटी ने एक मेटल घड़ी लहराते हुए गलती से उनके दांत पर मार दी थी। तब उन्होंने उस दांत का इलाज करवाया था। डेंटिस्ट ने कहा था कि ऐसे फल न खाऊं जिन्हें आगे के दांतों से काटने की जरूरत पड़ती है। लेकिन बाद में मैंने परहेज में थोड़ी लापरवाही की। ये सब उसी का नतीजा था।
View this post on InstagramA post shared by Марічка Падалко (@marichkapadalko) on
उन्होंने कहा कि वीडियो को लेकर आ रही प्रतिक्रियाओं से वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, 'किसी भी स्थिति में शांत रहना चाहिए।'
पडाल्को के सहयोगी और दोस्तों का कहना है कि उन्होंने स्थिति को काफी अच्छे से संभाला। उनकी यह वीडियो काफी प्रेरणादायी है।