वायरल

देखिए- गुस्साई टीचर को कैसे मन रहा मासूम स्टूडेंट, कर दिया Kiss, वायरल हुआ वीडियो

Arun Mishra
13 Sept 2022 4:03 PM IST
देखिए- गुस्साई टीचर को कैसे मन रहा मासूम स्टूडेंट, कर दिया Kiss, वायरल हुआ वीडियो
x
एक छोटे बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

स्कूल में हर तरह के बच्चें होते हैं, कोई शरारती, तो कोई शांति से अपने काम में लगा रहते हैं. स्कूल में छोटे बच्चे खूब शैतानी करतें हैं और उन्हें कंट्रोल करने के लिए स्कूल में टीचर हर तरह के ट्रिक्स अपनाते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन छोटे बच्चों के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक छोटे बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटा बच्चा अपनी टीचर को मनाने की कोशिश कर रहा है. टीचर उससे गुस्सा हो गईं और बच्चे के मनाने पर भी नहीं मान रही हैं, तो बच्चे ने कुछ ऐसा किया जिससे टीचर का दिल पिघल गया. इस वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये छोटा बच्चा क्लासरूम में अपनी टीचर के पास खड़ा है. टीचर बच्चे से शरारत करने की बात पर गुस्से में नजर आ रही हैं और यह भी कह रही हैं कि मैं तुमसे बात नहीं करूंगी. तो बच्चा टीचर को मनाते हुए नजर आता है और कहता है अब से मैं नहीं करूंगा. ये कहने के बाद बच्चा टीचर के गाल पर किस कर देता है. टीचर का गुस्सा वहीं शांत हो जाता हैं और फिर टीचर बच्चे से प्रॉमिस करने के लिए कहती है. तो बच्चा भी टीचर से हाथ मिलाता है और प्रॉमिस करता है.

Next Story