वायरल

'रोबोट की रफ्तार' से यात्रियों को टिकट, रेलवे कर्मचारी का Video हुआ वायरल

Arun Mishra
1 July 2022 6:52 AM GMT
रोबोट की रफ्तार से यात्रियों को टिकट, रेलवे कर्मचारी का Video हुआ वायरल
x
यह आदमी इतनी तेजी से 15 सेकेंड में 3 यात्रियों को टिकट दे रहा है.'

आपने देखा होगा यात्रियों की सहूलियत के लिए तमाम स्टेशनों पर रेलवे ने Automatic Ticket Vending Machine (ATVMs) लगाई गई हैं, लेकिन अत्यधिक भीड़ होने पर इसमें भी दिक्कत आती है. अब एक रेलवे कर्मचारी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोबोट स्पीड से यात्रियों को टिकट बनाकर दे रहा है. वीडियो को @mumbairailusers नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'भारतीय रेलवे में कहीं... यह आदमी इतनी तेजी से 15 सेकेंड में 3 यात्रियों को टिकट दे रहा है.'

इस रेलवे कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बुजुर्ग कर्मचारी ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन से ट्रेन टिकट बनाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो के मुताबिक, उसने मात्र 15 सेकंड में ही 3 टिकट बना दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो पैसेंजर से पैसे लेकर डेस्टिनेशन पूछता है और फिर फटाफट टिकट बनाकर उनके हाथ में थमा देता है.

Next Story