
देखें विडियो, सांपों के साथ लेटकर गाना शूट कर रही थी सिंगर, तभी चेहरे पर डस लिया

दुनियाभर के तमाम सिंगर अपनी सिंगिंग स्टाइल के लिए मशहूर हैं। कई बार वो गानों के दौरान ऐसी विचित्र शूटिंग करते हैं कि लोगों को यह चीज बेहद अनोखी लगती है। हाल ही में एक पॉप सिंगर माएटा के साथ ऐसी घटना हो गई जिसे उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा। उन्हें एक सांप ने उस समय चेहरे पर डस लिया जब वह सांपों के साथ लेटकर शूटिंग कर रही थीं। यह सांप उनके चेहरे के पास ही मौजूद था।
दरअसल, इस पॉप सिंगर ने घटना का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि वह सांपों से घिरी हुई हैं और ब्लैक रंग की ड्रेस पहनकर फर्श पर लेटी हुई हैं। इस दौरान उनके ऊपर कुछ सांप भी रख दिए जाते हैं। जैसे ही उनके ऊपर सांप रखा जाता है वो मुस्कुराने लगती हैं, इसी बीच एक सफेद रंग जा सांप भी उनके ऊपर रखा जाता है।
इसके बाद अचानक ब्लैक कलर का सांप उनके चेहरे के निचले हिस्से में ठुड्डी पर काट लेता है और वह चीख उठती हैं। जैसे ही सांप उनके चेहरे पर काटता है, उसे आसपास मौजूद लोग पकड़ते हैं और अलग करते हैं। यह खतरनाक नजारा कैमरे में भी कैद हो गया। गनीमत इस बात की रही कि यह कोई जहरीला सांप नहीं था। इन सांपों को शायद इसीलिए वहां रखा गया था कि सिंगर का वीडियो शूट सही से हो जाए लेकिन इसी में से एक ने उन्हें डस लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर की तबीयत बिलकुल ठीक है और सांप के डसने से उन्हें नुकसान नहीं हुआ है। यह वीडियो उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ लोग उनकी आलोचना भी करने लगे। वहीं कुछ लोग उन्हें सांप से सावधान रहने की भी सलाह देने लगे। यहां देखें वीडियो..