वायरल

102 साल के बुजुर्ग की पेशन बंद होने पर पेंशन के लिए निकाली बारात और लिखा थारा फूफा अभी जिंदा है वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल

Desk Editor
10 Sep 2022 6:46 AM GMT
102 साल के बुजुर्ग की पेशन बंद होने पर पेंशन के लिए निकाली बारात और लिखा थारा फूफा अभी जिंदा है वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल
x

सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 102 साल के बुजुर्ग शख्स की पेंशन बंद हो गई तो उन्होंने अपने जीवित होने का प्रमाण देने के लिए अपनी ही बारात निकाल दी. घटना हरियाणा के रोहतक की बताई जा रही है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांधरा गांव के निवाली दुली चंग को कागजों पर मृत घोषित करके इस साल मार्च से उनकी पेंशन बंद कर दी गई थी, इससे परेशान होकर बुजुर्ग ने अनोखी तरकीब निकाली. खुद को जिंदा साबित करने के लिए बुजुर्ग ने दूल्हा बनकर नोटों की माला पहन ली

और अपनी बारात निकालकर सरकारी अधिकारियों के पास पहुंचे. बारात में कई लोग पोस्टर लेकर शामिल हुए, जिसमें लिखा था- थारा फूफा जिंदा है. इस तरह से शख्स ने न सिर्फ अपने जिंदा होने का सबूत दिया, बल्कि राज्य सरकार से अपनी पेंशन फिर से शुरु करने की मांग भी की.

Next Story