पश्चिम बंगाल

ममता बनर्जी बोलीं, दिल्ली दंगा से ध्यान भटकाने के लिए कोरोना वायरस का हौवा खड़ा कर रही है केंद्र सरकार

Arun Mishra
4 March 2020 10:51 AM GMT
ममता बनर्जी बोलीं, दिल्ली दंगा से ध्यान भटकाने के लिए कोरोना वायरस का हौवा खड़ा कर रही है केंद्र सरकार
x
ममता बनर्जी ने कहा, 'बंगाल में चूहा भी काट ले तो ये लोग (BJP वाले) सीबीआई जांच की मांग करते हैं

कोरोना वायरस का असर अब भारत में भी दिखने लगा है। इसकी गंभारीता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने होली मिलन समारोह में नहीं शामिल होने का फैसला किया है। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधाते हुए आरोप लगाया है कि दिल्ली दंगा से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार कोरोना वायरस का हौवा खड़ा कर रही है।

ममता बनर्जी ने कोलकाता में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। सीएम ममता ने कहा, 'कोई नहीं जानता है कि दिल्ली दंगा में कितने लोगों की मौत हुई। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वे (केंद्र सरकार) टीवी चैनल की मदद से कोरोना वायरस का हौवा खड़ा कर रहे हैं। उनका मकसद है कि लोग यह नहीं पूछें कि वास्तव में कितने लोगों की मौत हुई है।'

SC के जजों के द्वारा न्यायिक जांच की मांग

सीएम ने कहा, 'बंगाल में चूहा भी काट ले तो ये लोग (BJP वाले) सीबीआई जांच की मांग करते हैं। वहीं, दिल्ली में इतने लोगों की हत्या हुई, इसको लेकर कोई न्यायिक जांच नहीं हुई। मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों के द्वारा न्यायिक जांच की मांग करती हूं।'

उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा के बाद अभी भी 700 से अधिक लोग लापता हैं। दिल्ली में स्थिति ठीक नहीं है। कई लोग बेघर हो गए। नालों से लाश निकल रहे हैं। उन्होंने दिल्ली दंगा को नरसंहार बताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि इसे हिंसा नहीं, नरसंहार के रूप में प्रचारित करें।

Next Story