कोलकाता

शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर टीएमसी विधायक गिरफ्तार जानें

Desk Editor
11 Oct 2022 9:30 AM GMT
शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर टीएमसी विधायक गिरफ्तार जानें
x

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है.

ईडी ने उनको सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी का कहना है कि पूरी रात चली पूछताछ के दौरान उनके बयान में तालमेल नहीं होने और पूछताछ में सहयोग नहीं करने के आरोप में मंगलवार तड़के उनको गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

ईडी के सूत्रों का कहना है कि माणिक ने भर्ती घोटाले से संबंधित जो दस्तावेज जांच एजेंसी को सौंपे थे उनमें कई गड़बड़ियां थीं. उस बारे में ही उनसे पूछताछ की जा रही थी.

ईडी ने पूर्व मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव रहे पार्थ चटर्जी के मामले में जो आरोपपत्र दायर किया था उसमें भी माणिक का नाम था. उसमें आरोप लगाया गया है कि माणिक ने उम्मीदवारों से पैसे लेकर उनको नौकरियां दी थीं. पार्थ भी यह बात जानते थे. लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी.

Next Story