पश्चिम बंगाल

दिव्यांगों के कार्यक्रम में भड़के मोदी सरकार के मंत्री बाबुल सुप्रियो, 'एक शख्स को टांग तोड़ डालने की दे डाली धमकी'

Arun Mishra
19 Sept 2018 11:19 AM IST
दिव्यांगों के कार्यक्रम में भड़के मोदी सरकार के मंत्री बाबुल सुप्रियो, एक शख्स को टांग तोड़ डालने की दे डाली धमकी
x
File Photo
दिव्यांगों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स को 'टांग तोड़ डालने' की धमकी तक दे डाली?

नई दिल्ली : मोदी सरकार के मंत्री बाबुल सुप्रियो एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल, पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिव्यांगों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स को 'टांग तोड़ डालने' की धमकी तक दे डाली.

मंत्री का विवादास्पद बयान तब आया, जब शख्स लगातार और बार-बार हिल-डुलकर उनका ध्यान बंटाता रहा. बताया जाता है, मंत्री ने उस वक्त गुस्से में आकर उस शख्स से कहा, "आपको क्या हुआ है...? कोई दिक्कत है...? मैं आपकी एक टांग तोड़ सकता हूं, और बैसाखी दे सकता हूं..."इसके बाद बाबुल सुप्रियो ने अपने सुरक्षाधिकारियों से उस शख्स की टांग तोड़कर बैसाखी थमा देने के लिए कहा, अगर वह अपनी जगह से हिले. फिर उन्होंने वहां मौजूद जनता से भी उस शख्स के लिए तालियां बजाने का आग्रह किया.


आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब गायक से राजनेता बने बाबुल ने इस तरह का विवादास्पद बयान दिया हो. इसी साल मार्च में आसनसोल में ही रामनवमी समारोह के दौरान सांप्रदायिक हिंसा का शिकार हुए इलाकों का दौरा करने गए थे, और वहां उन्होंने प्रदर्शन कर रही भीड़ को 'खाल खिंचवा देने' की धमकी दी थी.

Next Story