लेह से दिल्ली एशिया का सबसे लम्बा बस रूट है, जानिए बस कब दिल्ली से चलती है
हिमाचल परिवहन निगम की यह सरकार बस केलांग के रास्ते लेह तक जाती है। यह बस 1075 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यह बस दिल्ली के महाराणा प्रताप अंतरराजजीय बस अड्डे से दोपहर को रोजना चलती है।
दिल्ली के कश्मीरी गेट से बस दोपहर 2:30 पर चलती है।
रात 8:30 पर चंडीगढ़ के 43 सेक्टर बस स्टैंड पर पहुँचती है।
अगले दिन सुबह 5:15 कुल्लू पहुँचती है।
सुबह 7बजे मनाली से निकल कर दोपहर 1 बजे किलोंग पहुँचती है।
रात को किलोंग रूककर अगले दिन सुबह 5 बजे यहाँ से चलकर शाम 7 बजे लेह पहुंचती है।
इस तरह बस के द्वारा लेह तक का सफर करने वाले यात्री इस बस के सेवा ले सकते है।