OMG: झोलाछाप डॉक्टर पति ने सिल दिया पत्नी का प्राइवेट पार्ट , अब बोला ये हैरान करने वाली बात

Update: 2021-08-28 03:40 GMT

प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां शक के चलते एक पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को सिल दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. महिला ने पुलिस से पति को कठोर दंड न देने की गुजारिश की है. उसको डर है कि इससे उसका परिवार बिखर जाएगा.

घटना माडा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी की है. ASP अनिल सोनकर ने बताया कि, 24 अगस्त को पीड़ित महिला थाने आई. उसकी उम्र करीब 45 साल की है. उसका पति हमेशा उस पर शक करता था. इसी शक के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया. महिला की हालत फिलहाल ठीक है. जानकारी के मुताबिक, महिला का पति इलाके का झोलाछाप डॉक्टर है.

बताया जाता है कि, महिला ने शिकायत करने के बाद पुलिस से कहा कि पति को कठोर सजा मत देना, केवल डांट कर छोड़ देना. ASP अनिल सोनकर ने बताया कि महिला की गुजारिश है कि पति को माफी मिल जाए. पत्नी के साथ उसके बच्चे, बहू, बेटियां सभी उसे छोड़ने का कह रहे हैं. परिवार का कहना है कि इससे समाज में उनकी हालत खराब हो जाएगी. मामला ज्यादा तूल पकड़ा तो परिवार बिखर जाएगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 322, 324, 506-B, 498-A के तहत केस दर्ज किया है. मेडिकल रिपोर्ट के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं.


Tags:    

Similar News