देखिये आप किस तरह ये शेरनी परिवार से प्यार करती है, देखिये और भी कई परिवारों की तस्वीरें
इस संसार में प्यार और दुलार एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग मनुष्य ही नहीं पशु पक्षी भी भलीभांति करते है. इसके कई पार सबूत भी इनके द्वारा दिया जाता रहा है. जिसके तहत न मिलने वाले पशु और पक्षी एक दुसरे के बच्चे को प्यार से पालते भी दिखे है, जबकि उनका आपसी जातीय दुश्मनी का मामला भी सामने आता रहता है.
देखिये ये शेर का परिवार कितना दुलार और प्यार दिखा रहा है