देखिये आप किस तरह ये शेरनी परिवार से प्यार करती है, देखिये और भी कई परिवारों की तस्वीरें

Update: 2019-04-01 03:09 GMT

इस संसार में प्यार और दुलार एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग मनुष्य ही नहीं पशु पक्षी भी भलीभांति करते है. इसके कई पार सबूत भी इनके द्वारा दिया जाता रहा है. जिसके तहत न मिलने वाले पशु और पक्षी एक दुसरे के बच्चे को प्यार से पालते भी दिखे है, जबकि उनका आपसी जातीय दुश्मनी का मामला भी सामने आता रहता है. 


देखिये ये शेर का परिवार कितना दुलार और प्यार दिखा रहा है 




 




 



 





 


Similar News