अजंता की गुफाओं की दुर्लभ तस्वीरें जरूर देखिये!

Update: 2018-09-18 16:30 GMT

रामजी तिवारी वरिष्ठ पत्रकार 

अजन्ता की गुफाओं को देखते समय एक प्रश्न मन में जरूर कौंधता है कि क्या हमारे वर्तमान स्थापत्य में ऐसा कुछ है जिसे कालजयी कहा जा सके। जो हजार वर्ष बाद भी इसी धमक के साथ जिंदा रहे। मेरे इस सवाल के उत्तर में अजन्ता के गाइड महोदय ने बड़ा दार्शनिक उत्तर दिया।




 "हर जो चीज इस संसार में है, वह एक दिन नहीं रहेगी । बस देखने वाली बात यह है कि कौन कितनी देर टिकती है । कोई एक क्षण और कोई कई हजार वर्ष ।"




 एलोरा की गुफाओं की भव्यता से परिचित होने के बाद जब हम लोग अजन्ता की गुफाओं से गुजरे तो पता चला कि भव्यता और बारीक कलात्मकता में कोई विरोधाभास नही हैं । वह एक साथ भी हो सकती है।




 

हजार वर्षों से अधिक समय के बाद भी जिस तरह से उन गुफाओं के कुछ भित्तिचित्र अभी भी बचे रह गए हैं, वह अपने आपमें एक चमत्कार ही तो है ।




 

आज के कुछ चित्र अजन्ता की इन गुफाओं से जो आपको अच्छे लगेगें...




 



Similar News