देखें कैसे हथिनी ने दी अपने बच्चे को Z++ सिक्योरिटी, वीडियो हुई वायरल

Update: 2020-10-21 04:24 GMT

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में एक हथिनी अपने छोटे से बच्चे के साथ नजर आ रही हैं जो कि अपने बच्चे को कवर कर के चलती नजर आ रही हैं. दरअसल यह वीडियो भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने शेयर की है. IFS अधिकारी प्रवीण कासवान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हाथी के बच्चे को Z++ सिक्योरिटी दी गई है.

इस वीडियो में हथिनी जंगल में सड़क के किनारे घास खाती नजर आ रही है. और उसके साथ उसका बच्चा भी है जो घास खाने की कोशिश करता दिख रहा है. पर वीडियो में साफ दिख रहा है कि हथिनी अपने बच्चे की सुरक्षा का ध्यान रख रही है.


इस क्यूट से वीडियो में स्पष्ट रूप में देखा जा सकता है कि जब-जब बच्चा अपनी मां के अंदर से बाहर निकलना चाह रहा है तब-तब हथिनी उसे अपने सूंड से अंदर की ओर धकेल दे रही है.

अब तक इस वीडियो में 40.5K व्यूज आ चुका है. वहीं यूजर भी जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं. कोई हाथी को दुनिया का सबसे अच्छा बनावट बोल रहा है तो कोई लिख रहा है कि बच्चा मां की छत्र छाया में कितना खुश है. लोग मां और बच्चे की रिश्ते पर भी बोलते नजर आ रहे हैं.

Tags:    

Similar News