भारत वर्ष में सभी धर्मों के अनुआई रहते है. तो हिन्दू धर्म के अनुसार आरती का बड़ा महत्त्व है. अपने प्रदेश में नेताओं को लेकर बनी आरती देखि होगी लेकिन पहली बार आपने पुलिस को लेकर छपी आरती नहीं देखि होगी.
प्रदेश के आचार्य विष्णु दास अग्रवाल ने पुलिस की आरती के कलेंडर बांटे है. पुलिस की आरती बाजार में बड़ी जोर शोर की चर्चा हो रही है. इन कैलेंडरों को थानों में टांगा गया है. इस तरह के कारनामों से पुलिस की छवि जनता में अच्छी नजर आती है.
देखिये कैलेंडर