पटना-(शिवा नंद गिरि)
मीडिया में चल रही तमाम अटकलों को गलत साबित करते हुए आखिरकार बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में बिहार पुलिस बाहुबली अनंत सिंह को लेकर पटना पहुंची जहां से कैदी वैन से बाढ़ के लिए रवाना हो गई है।अनंत के आने को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं।. एयरपोर्ट पर सुरक्षा इतनी कड़ी रखी गई है कि मीडियाकर्मियों को भी इससे काफी दूर ही रोका गया है.
अनंत सिंह को फ्लाइट सुबह के आठ बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंची है. इससे पहले उनके आने के कयास शनिवार की रात तक लग रहे थे लेकिन अनंत को रात भर दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के वीआईपी लौंज में ही इंतजार करना पड़ा. अनंत सिंह रविवार की सुबह गो-एयर की फ्लाइट से पटना लाया गया।
अनंत के आने को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट पर इतनी कड़ी सुरक्षा रखी गई है कि मीडियाकर्मियों को भी काफी दूर ही रोका गया है. पुलिस की विशेष टीम ने पटना एयरपोर्ट को एक तरह से सील कर दिया. चारों तरफ पुलिस की तैनाती कर दी गई. पटना एयरपोर्ट के परिसर में यात्रियों के अलावे किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. एयरपोर्ट और आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था. लोजपा कार्यालय चौराहा के पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी तो एयरपोर्ट कैम्पस में पोर्टिको तक जाने पर मीडिया पर रोक थी.
जैसे ही गो एयर की फ्लाइट संख्या G-8 165 से पटना लाए गए अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा में कैदी वैन में बिठाया गया है और उनके आगे-पीछे पुलिस का बड़ा काफिला चल रहा है. इससे पहले पटना में सुरक्षा को लेकर भारी इंतजाम किए गए थे.
मालूम हो कि मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के लदमा स्थित घर से पुलिस को AK-47 और हैंड ग्रेनेड मिले थे. इस मामले में अनंत सिंह पिछले कई दिनों से फरार चल रहे थे. पुलिस को चकमा देते हुए शुक्रवार को अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था. अनंत सिंह कई दिनों से पटना पुलिस को चकमा दे रहे थे जबकि उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई थीं