बिहार में 5 IPS का DIG में प्रमोशन, 22 IPS अफसरों का तबादला

Update: 2020-01-01 11:03 GMT

पटना. न्‍यू ईयर 2020 की शुरुआत के पहले दिन ही बिहार सरकार ने सूबे में 22 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. तबादाले में कई महत्वपूर्ण अफसरों के नाम शामिल हैं. साथ 5 IPS का DIG में प्रमोशन किया है। पटना के एसएसपी आईपीएस उपेंद्र शर्मा बने।

सरकार से आदेशानुसार आईजी गया अब आईजी बजट, अपील एवं कल्याण होंगे. जबकि अजिताभ कुमार आईजी मिथिला क्षेत्र बनाये गये हैं. इसके अलावा रत्न सजंय कटियार को पुलिस महानिरीक्षक मध निषेध से आईजी कमजोर वर्ग बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतिभा में बैठे अमृतराज अब आईजी मध् निषेध होंगे. वहीं राकेश राठी अब आईजी मगध क्षेत्र होंगे।

भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव को अब इसी पद पर एसटीएफ भेजा गया है. पी कन्नन अब शाहाबाद के डीआईजी होंगे. अनुसूया रणसिंह साहू डीआईजी वायरलेस होंगी. पटना के रेल एसपी सुजीत कुमार अब डीआईजी भागलपुर बनाये गये हैं. सिद्धार्थ मोहन जैन अब डीआईजी प्रशासन होंगे. इनके पास सैन्य पुलिस में डीआईजी पद का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.

बिहार में 5 IPS का DIG में प्रमोशन

देखिये सूची



 


Tags:    

Similar News