बिहार में बड़ा हादसा, सिवान में टैंकर ने लोंगों को कुचला, तीन की मौत 16 घायल

Update: 2018-11-23 03:17 GMT

अब बड़ी खबर बिहार के सिवान जिले से आ रही है. जहाँ एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा जिले के मैरवा सिवान मुख्य मार्ग पर हुआ जिसमें 16 लोग घायल हो गए. इनमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह सभी लोग गुरुपूर्णिमा के अवसर स्न्ना-दान के लिए पिकअप वैन में सवार होकर दरौली घाट जा रहे थे. इस दौरान जीरादेई मोड़ के पास पिकअप वैन खड़ी कर कुछ लोग शौच के लिए उतरे. तभी सामने से आ रही एक टैंकर ने लोगों को कुचल दिया. हादसे की शिकार बने सभी अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं. बेहतर इलाज के लिए घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है. मृतकों में गोपालगंज जिले के लछवार निवासी कमल किशोर सिंह, अनारकली देवी और मीरगंज थाना के जिगना गांव निवासी रिंकी देवी शामिल हैं.


घटना की सूचना मिलते ही सिवान एएसपी कान्तेश कुमार मिश्रा, एसडीओ अमन समीर सदर अस्पताल पहुंचे. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. इतने बड़े हादसा होने के बाद गुरु पूर्णिमा पर्व पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. 

Similar News