'अनंत सिंह का चैलेंज-'विधानसभा चुनाव की गोटी सेट कर रहें हैं नीरज'

Update: 2019-08-03 03:26 GMT

मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने कहा कि मुझ पर हत्या की साजिश के जो आरोप लग रहे हैं वो सिर्फ और सिर्फ मुझे फंसाने की कोशिश है क्योंकि नीरज कुमार 2014 का विधानसभा चुनाव मोकामा से लड़ चुके हैं, उनकी हार हुई थी और एक बार फिर वे 2020 का विधानसभा चुनाव मोकामा से लड़ना चाहते हैं। चुनाव के लिए वे गोटी सेट करन में जुटे हैं और उनको डर है कि कही उनका सारा खेल खराब न हो जाए इसलिए मुझे किसी भी हाल जेल भिजवाने की साजिश रची जा रही है।

अनंत सिंह ने कहा कि नीरज कुमार का कोई खेल काम नहीं आएगा क्योंकि 16 नीरज मिलकर भी मुझे नहीं हरा सकते। अनंत सिंह ने कहा कि वे सीएम नीतीश कुमार से भी बात करेंगे और गुजारिश करेंगे कि व्यक्तिगत लड़ाई न लड़ें और आपकी सरकार में मेरे खिलाफ जो साजिश रची जा रही उससे मुझे न्याय दिलवाएं। 

छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनन्त सिंह ने कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता भी जानती है और समझती है कि उनके विधायक को फंसाया जा रहा है।एक मिडिया को दिये इंटरव्यू मे अनन्त सिंह ने कहा कि जब हम कोई साजिश कर हाय नही रहे तो दर किस बात का ।ये आवाज किसका है वो ये लोग जाने ।हमारे खिलाफ कई और लोग लगे हैं लेकिन जनता सब जानती है न्याय मे देर होगा लेकिन अन्धेर ।नहीं ।

Tags:    

Similar News