बेगूसराय में तीरंदाजी के बढ़ावे के लिए बरौनी रिफाइनरी हर संभव मदद करेगा: रामजन्म
बेगूसराय(शिवानन्द) बेगूसराय में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 60खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन बरौनी रिफाइनरी के वरिष्ठ प्रबंधक ( गुणवत्ता नियंत्रण )डा रामजन्म सिंह एवं एस के महिला कॉलेज के प्राचार्या सपना चौधरी एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत उद्घाटन किया | इस अवसर पर
बरौनी रिफायनरी के वरिष्ठ प्रबंधक डा रामजनम सिंह ने कहा कि इस तरह का प्रतियोगिता होना जिले में गौरव की बात है जो कि फिजिकल फाउंडेशन ऑफ इंडिया तथा जिला तीरंदाजी संघ के संयुक्त तत्वाधान में हुई | इस प्रतियोगिता से छोटे-छोटे बच्चो को एक अच्छा प्लेटफार्म मिला है और मैं आशा करता हूं कि इस प्लेटफार्म से उच्च स्तर के प्लेटफार्म तक पहुंचने का काम करेंगी। मैं बरौनी रिफाइनरी की तरफ से खेल के क्षेत्र में हर समय सहयोग के लिए तैयार रहूंगा।
एस के महिला कॉलेज के प्राचार्या श्रीमती सपना चौधरी जी ने कहा गया कि तीरंदाजी खेल एक बहुत ही महत्वपूर्ण खेल है। महिला महाविद्यालय में भी तीरंदाज का प्रशिक्षण कैंप लगाया जाएगा।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि यह खेल प्राचीनता व नवीनता का मिश्रण है , इसमे काफी संभवनाऐ है | तीरंदाजी अगले वित्तीय वर्ष से विश्वविद्यालय खेल कैलेंडर के वार्षिक खेल कार्यक्रमों में शामिल होंगा यह पूर्ण विश्वास दिलाता हूं यहाॅ इस खेल से छोटे-छोटे बच्चे सीख कर जिला से बाहर जाएंगे तो वह एक राज्य स्तर प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का नाम रौशन करेगे | फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सभी टीम के सदस्यों ने इतने कम समय में बेहतरीन प्रतियोगिता कराया यह उनकी लगन एवं अनुशासन को दर्शाता है।मंच संचालन पी ई एफ आई के संयुक्त सचिव श्री कुंदन कुमार ठाकुर एन आई एस कोच ने किया तथा स्वागत भाषण सचिव मणिकांत ने दिया |
इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है;-
मिनी सब जूनियर ;-अमन कुमार, अदद ,आसित ,साफिया, अविनाश
सब जूनियर में इंद्रजीत, अकाश ,कुमार संभव, ऋतिक
,जूनियर वर्ग में ;-हार्दिक, प्रिंस ,अकक्ष, सिया
सीनियर वर्ग में :-शोभामील, सातक, सुधांशु ,नवीन एवं सिद्धार्थ ,आशुतोष, आत्यम प्रकाश, आत्या मानस सभी खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, रजत पदक कांस्य पदक प्राप्त किए।
सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता के आयोजन में राज टेक्निकल ऑफिसर एथलेटिक्स के तकनीकी पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया।
मौके पर बीएसएस कॉलेज के प्राचार्य श्री सुबोध कुमार तथा पूर्व प्राचार्य चंद किशोर मिश्र ,दीपक कुमार दीप, नंदन कुमार ,बसंत शर्मा ,बृजभूषण नंदन ,पंकज ठाकुर ,अमित कुमार, गुड्डन कुमार ,गौरव आनंद, दीपक कुमार ,रोशन कुमार, डीएवी के पीटीआई सुरेश प्रसाद, शोभनन्द तिवारी इत्यादि लोग फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सभी सदस्य लोग मौजूद थे।