भौरें के काटने से 5 जख्मी, बेड के अभाव के कारण पुरुष मरीज को पीएचसी के गेट पर हो रहा है इलाज
बेगूसराय -(मृत्युंजय जिला स्वास्थ व्यवस्था का क्या हाल है उस समय देखने को मिला जब भगवानपुर थाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भौंरें से कटे हुए एक मरीज हो नीचे रखकर इलाज करने पड़ा। दरअसल , बहियार में गांव के कुछ लड़के घास काटने गए थे। इसी क्रम में आधे दर्जन को भौंरें ने काट लिया जिससे वह जख्मी हो गए।
आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हण्डालपुर निवासी अरुण यादव के पुत्र अमरेश कुमार की हालत गम्भीर बन गई है अमरेश के पूरे शरीर सहित मुंह में भी भौड़ा ने काट लिया। जिसका ईलाज भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नौसाद आलम के देख रेख में किया जा है।
इसी तरह इसी गांव के दीपक, मुकेश, गोपाल, मनोज सहित पांच युवकों को भौड़ा ने अपना शिकार बनाया है। पीड़ित युवक मुकेश ने बताया कि हम सभी युवक बहियार घास के लिए गए थे जहाँ भौड़ा ने काट लिया। भौड़ा से आतंक के शिकार अमरेश कुमार का इलाज अस्पताल में उनके परिजन के देख रेख में चल रहा है। इधर डॉक्टर नौसाद ने बताया कि स्थिति को देखते हुए मरीज को रेफर करना पड़ सकता है। फिलवक्त इलाज जारी है। दिया गया है। विदित हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पुरूष मरीज के लिए बेड की व्यवस्था नहीं रहने के कारण पीड़ित अमरेश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर टूटी -फूटी बेंच पर ही डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया जा रहा है।