बेगूसराय जीविका मॉडल को अपनाया जाएगा आंध्रप्रदेश में

आंध्रप्रदेश की टीम ने की कार्यों की समीक्षा करने के बाद कही कि बेगूसराय मॉडल काफी सराहनीय है और ये मॉडल आंध्र में भी अपनाया जाएगा।

Update: 2019-08-21 04:13 GMT

 बेगूसराय :(शिवा नंद गिरि)

मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में आंध्रप्रदेश महिला अभिरूद्धि सोसायटी(एपीएमएएस) के बारह सदस्यीय दल ने अलग अलग जगह भ्रमण कर जीविका दीदियों के स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता विषयों पर मौजूदा स्थिति से संबंधित जानकारी हासिल की।

आंध्रा से आई टीम गोविंदपुर दो पंचायत अंतर्गत कालीस्थान में गठित कार्तिक जीविका महिला ग्राम संगठन की बैठक में शामिल हुए।इस बैठक में सदस्यों ने पारिवारिक आहार, विविधता अभियान, पूरक आहार तथा किचन गार्डेन जैसे स्वास्थ्य से जुड़े विषय को जानकारी ली। बेगूसराय जिले में जीविका के द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर संचालित कार्यक्रमों को गहराई से जानने तथा इसे अपने राज्य में भी लागू करने के उद्देश्य से आये हुए इस दल के सदस्यों ने लाभुकों का गृह भ्रमण कर माताओं एवं उसके नौनिहालों का भी हाल जाना।

टीम के सदस्यों को देवन चौक स्थित पवित्र जीविका समूह के सदस्यों ने स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर संचालित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।गर्भवती, धात्री, तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं के समुचित एवं संतुलित आहार के लिए आवश्यक समूहों के खाद्य सामग्री को बताते हुए ग्राम संगठन की स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने दल के सदस्यों को अन्नप्रासन एवं टीकाकरण जैसे विषयों को भी गहराई से बताया।जीविका द्वारा ग्राम संगठन स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण विषय आधारित कार्यक्रमों के संचालन से दल के सदस्य काफी प्रसन्नता व्यक्त की।

दो दिवसीय भ्रमण पर आए टीम के सदस्य गुदाला सुजाता, विजेंदर बोंत्हू, भवानी लखिनाना, के गायत्री, सोमा कुमार, के अनसूया, सुरम रमनम्मा, सुगंगुनता शैलजा, बालीसेटी माधवीलता, डी. नागालक्ष्मी, कामाक्षी कुमारी एवं के. पद्मावती ने बताया कि जीविका द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है,हमलोग भी अपने राज्य में जीविका माडल अपनाएंगें।मौके पर जिला स्वास्थ्य पोषण मैनेजर शोभा साव,बीपीएम निर्भय कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक अभिजीत कर्ण, सामुदायिक समन्वयक पूजा कुमारी, आरती कुमारी, सरिता कुमारी समेत कई जीविका कर्मी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News