बेउर जेल के बंदी की पीएमसीएच में मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

Update: 2019-09-01 15:28 GMT

पटना:(न्यूज़ डेस्क )

 पटना के आदर्श केन्द्रीय कारा बेउर में एक बंदी की मौत हो गई।जिसके बाद काफी बवाल हो गया।लोगों ने सरक जैम कर दिया। अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी. शनिवार की रात साढ़े आठ बजे उसे रुपसपुर थाना की पुलिस ने शराब के मामले में जेल भेजा था. बताया जाता है की रुकनपुरा बेली रोड मुसहरी में रहने वाला टुनटुन पासवान को शराब पीने के आरोप में रुपसपुर थाना की पुलिस ने जेल भेजा था.

मृतक के परिजनों ने रुपसपुर थाना की पुलिस पर टुनटुन पासवान की पिटाई किये जाने का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजनों ने लाश को बेली रोड में रुकनपुरा के पास सडक पर रखकर जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि टुनटुन पासवान को शराब पीने से मौत नही हुई बल्कि उसकी पिटाई से तबियत बिगड़ा और उसका समुचित इलाज नही हो पाया जिससे उसकी मौत हो गयी.

इस सम्बन्ध में बेउर जेल सुपरिटेंडेंट जवाहर लाल ने बताया की शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे टुनटुन पासवान को जेल लाया गया था. शराब के सेवन के चलते उसके हाथ पाँव काँप रहे थे. उसकी तबियत ठीक नही देख उसे जेल के अस्पताल में ही अल्कोहलिक वार्ड में रखा गया था. जेल के अस्पताल में वार्ड नम्बर सात को अल्कोहलिक वार्ड बनाया गया है. अल्कोहलिक वार्ड में उसका इलाज भी हुआ और दवा भी चिकित्सको ने दिया था. रविवार की सुबह उसकी तबियत और अधिक बिगड़ गयी तो बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Tags:    

Similar News