बिहार बोर्ड ने जारी किया एकेडमिक कैलेंडर, जानिए, 2020 में कब शुरू होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2019-20 सत्र में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया है. गुरुवार को बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा की तारीखों का एलान किया. कैलेंडर के मुताबिक बिहार में 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2020 तक होगी. जबकि 12वीं की परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी 2020 तक होगी.
1- 10वीं की परीक्षा
2020 में 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी और यह परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होगी, जो 22 जरवरी तक चलेगी.
2- 12वीं परीक्षा
2020 में इंटरमीडिएट की परीक्षा तीन फरवरी से शुरू होगी और यह 13 फरवरी तक चलेगी. इस तिथि के अंदर तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस) की परीक्षा होगी. वहीं 10 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा होगी.
3- D.El.Ed प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा
उम्मीदवार 24 अप्रैल 2020 से 3 मई 2020 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. परीक्षाएं 26 मई, 2020 से 30 मई 2020 तक आयोजित की जाएगी.
4- औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक उच्च स्तरीय भाषा (हिंदी और अंग्रेजी) परीक्षा
छात्र 9 सितंबर 2019 से 18 सितंबर 2019 के बीच आवेदन जमा कर सकते हैं. परीक्षा 12 मई 2019 को आयोजित की जाएगी.