बिहार में जदयू ने नए नारे के साथ शुरू किया चुनाव प्रचार, क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार

Update: 2019-09-03 06:33 GMT

पटना- (शिवानन्द): बिहार में विधान सभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों नेअपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भी तैयारियों शुरू कर दी हैं। इसके लिए पार्टी ने "क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार" का नया नारा दिया है। राजधानी पटना के कई चौराहों पर इस नारे के पोस्टर लगे दिखाई दे रहे हैं।

इसके अलावा पार्टी ऑफिस के बाहर भी होर्डिंग लगे हुए हैं जिनमें लिखा है, सच्चा है, अच्छा है। चलो, नीतीश के साथ चलें। बता दें कि 2015 में जदयू का नारा 'बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' था। इस नारे से पार्टी ने जनता को संदेश देने का प्रयास किया था कि नीतीश कुमार के चलते बिहार में बहार है।

राज्य में विधानसभा चुनाव में एक साल से अधिक का समय है। हालांकि, चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं। भाजपा, जदयू, राजद समेत बिहार के सभी दल गांव-गांव तक अपनी पहुंच बनाने में लगे हैं।

Tags:    

Similar News