बिहार के पूर्व सांसद शाहबुद्दीन के भतीजे की हत्या के गवाह की गोली मारकर हत्या
बिहार: सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ हत्याकांड के गवाह श्याम बाबू की बाइक सवार हमलावरों द्वारा सीवान में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह जानकारी न्यूज एजेंसी द्वारा मिली है.
अभी अभी बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे यूसुफ की हत्या मामले में गवाह श्याम बाबू नाम के एक शख्स की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार हमलावर ने इस घटना को सीवान में ही अंजाम दिया. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. यूसुफ हत्याकांड मामले में श्याम बाबू अहम गवाह थे.
बता दें, सीवान जिले में इसी साल 2 फरवरी, शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने आरजेडी के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने यूसुफ के सीने में करीब से गोली मारी थी. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ की हत्या का आरोप शहाबुद्दीन के शूटर रहे मोहम्मद कैफ पर लगा था. युसूफ हत्याकांड में सिवान के सीजेएम कोर्ट ने मोहम्मद कैफ सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया था.