भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार विधान परिषद की 8 सीटों के लिए 22 अक्तूबर को होनेवाले चुनाव के लिए स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के अपने पांच उम्मीदवारों पर मुहर लगायी है। 12 नवम्बर को मतगणना के साथ नतीजे की घोषणा होगी। कोसी स्नातक – डा. एन के यादव, पटना शिक्षक- नवल यादव, दरभंगा शिक्षक -सुरेश राय, तिरहुत शिक्षक- नरेंद्र सिंह, सारण शिक्षक – चंद्रमा सिंह।
इसके पहले जदयू देवेशचंद्र ठाकुर को तिरहुत स्नातक, दिलीप चौधरी को दरभंगा स्नातक और पीआरडी मंत्री नीरज कुमार को पटना स्नातक क्षेत्र का उम्मीदवार घोषित कर दिया है