कहीं बीजेपी विधायक की इस बात से डरकर सपना चौधरी ने बदला बयान

Update: 2019-03-24 08:19 GMT

डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अच्छा होगा राहुल जी अब सपना को अपना बना लें ताकि सास और बहू एक ही कल्चर और एक संस्कृति के लोग रहेंगे. इन विधायक को बीजेपी के बयान वीरों की सूची में गिना जाता है. 


बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल की माँ भी इटली से आई थी और वो भी एक बार डांसर थी. उनसे आपके पिताजी राजीव गाँधी ने शादी की थी और आपका जन्म हुआ. आप भी अपने बाप की तरह सपना को अपना बना लो ताकि  सास और बहू एक ही कल्चर और एक संस्कृति के लोग रहेंगे. 


बता दें कि हरियाणवी मशहूर डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की है. कयास लगाया जा रहा था कि सपना मथुरा से उम्मीदवार भी बनाई जा सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ मथुरा पर कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है. 



Similar News