बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनकी मौत की खबर मिलते ही बीजेपी में में शोक की लहर छा गई.
उनके बेटे मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने बताया कि वह 11 दिसंबर को वो टहलने के लिए निकले थे कि अचानक गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई। जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के मैक्स में भर्ती करया गया था. जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. पर उनकी हालत में सुधार होती नहीं दिखाई दे रही थी.
कैप्टन जयनारायण प्रसाद के निधन के बाद बीजेपी में शोक की लहर है. वहीं उनके संसदीय क्षेत्र में भी उनके निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर छा गई है. उनके निधन से बिहार ने एक आम जनता की आवाज उठाने वाला नेता खो दिया है. कैप्टन निषाद ने बिहार में अपनी पार्टी भी बनाई थी. लेकिन अभी हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी अपने सहयोगियों को देकर बीजेपी का दमन थाम लिया था.
रालोसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद जी के निधन की खबर दुःखद है. ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति एवं परिजनों के लिए संबल की कामना करता हूँ.