मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की जांच कर रहे CBI अधिकारी का तबादला, राजद का सवाल किसे बचा रहे है नीतीश?

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की जांच कर रहे CBI अधिकारी का तबादला, उठने लगे सवाल;

Update: 2020-01-03 17:12 GMT
दिल्ली: सीबआई ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की जांच कर रहे डीआईजी अभय सिंह का तबादला कर दिया है.जिस पर सवाल उठने लगे हैं.आईपीएस अभय सिंह का तबादला आर्थिक अपराध इकाई कोलकाता में कर दिया गया है.शेल्टर होम मामले की जांच उनके नेतृत्व में हो रही थी.दिलचस्प ये है कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले से जुड़े किसी भी अधिकारी के तबादले पर रोक लगा रखी है.

कोर्ट ने कहा था कि बिना जानकारी और इजाजत के किसी भी जांच अधिकारी का तबादला नहीं किया जा सकता है.ऐसे में अभय सिंह का तबादले पर सवाल खड़े हो गए हैं.हांलाकि सीबीआई ने इस मामले में कहा है कि अभय सिंह अभी भी शेल्टर होम मामले की जांच से जुड़े रहेंगे.सीबीआई ने दो डीआईजी सहित 19 अधिकारियों को इधर से उधर किया है.जिनके जिम्मे बड़े बड़े मामलों की जांच है.

डीआईजी अभय सिंह के अलावा डीआईजी नितिन दीप बलगान का भी तबादला कर दिया गया है। 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला केस की जांच का नेतृत्व कर चुके विवेक प्रियदर्शी और विजय माल्या के केस की जांच में शामिल सीबीआई के अधिकारी का भी तबादला कर दिया गया है। यही वजह है महत्वपूर्ण मामलों की जांच में लगे अधिकारियों के अचानक तबादले पर सवाल उठने लगे हैं।

बिहार राजद ने इस पर सवाल करते हुए कहा है कि 34 बच्चियों के साथ हुए मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड की जांच कर रहे CBI अधिकारियों का कोर्ट के आदेश के बावजूद तबादला कर दिया।पहले भी अधिकारियो का तबादला किया गया था लेकिन कोर्ट के फटकार के बाद आदेश को रद्द किया गया था। CM नीतीश किसे बचाना चाह रहे है? 

Tags:    

Similar News