इस बार लोकसभा चुनाव में सारण सीट (छपरा) से लालू प्रसाद यादव भी किस्मत आजमाने उतरे हैं. उन्होंने सारण सीट से मैदान में ताल ठोंक दिया है. लालू यादव का सारण सीट से चुनाव लड़ना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योकि ये राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव नहीं बल्कि एक निर्दलीय उम्मीदवार हैं. जिन्होंने इस नाम से पर्चा फ़ाइल कर सनसनी पैदा कर दी है.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव मढौरा इलाके के जादो रहीमपुर के रहने वाले हैं और वे अपने इलाके में समाजसेवी के नाम से जाने जाते हैं. लालू प्रसाद यादव वार्ड सदस्य से लेकर राष्ट्रपति पद तक के लिए चुनाव लड़ चुके हैं. बुधवार को उन्होंने अपर समाहर्ता अरुण कुमार के समक्ष सारण लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.
बता दें कि सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय मैदान में उतरे हैं. लालू यादव से अपना नाम मिलने को वह सिर्फ एक इत्तेफाक मानते हैं. उनका कहना है कि वे समाज की बेहतरी के लिए चुनाव लड़ना चाहते है ताकि समाज के लिए कुछ कर सके. लालू यादव 2014 में लोकसभा चुनाव, 2015 में मढौरा विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और 2017 में उन्होंने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में भी नामांकन किया था.