दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर की हत्या

Update: 2019-06-13 14:00 GMT

गोपालंगजः कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप के मालिक रामाश्रय सिंह को अपराधियों ने पंप पर गोलियों से भून डाला। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना गोपालगंज जिले के भोरे थाना के खजुराहा पंप की है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीन बाइक पर सवार 6 अपराधी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे और मालिक पर गोली चलाना शुरू कर दिए। गोली लगते ही मालिक गिर गए। कर्मियों ने उठाया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। रामाश्रय को 5 गोली लगी है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

जबकि जानकारी के मुताबिक शूटर्स तीन बाइक पर सवार थे और उनकी संख्या छह थी। अपराधियों ने रामाश्रय सिंह को ताबड़तोड़ पांच गोलियां मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वो गुरुवार को अपने नए पेट्रोल पम्प का निर्माण करवा रहे थे। अपराधियों ने जिस शख्स की हत्या की है वो कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पम्प के मालिक थे।

दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता नहीं लग सका है लेकिन शक की सूई रंगदारी की मांग की तरफ जा रही है. मृतक बिहार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह के करीबी बताये जा रहे हैं। दो साल पहले भी रामसेवक सिंह के पेट्रोल पंप पर लूट की घटना हुई थी जिसे अपराधियों ने गोली मारकर अंजाम दिया था।

रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने गोपालगंज में दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा युवा व्यवसायी रामाश्रय कुशवाहा की हत्या हृदयविदारक खबर है। अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी एवं स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। 

Tags:    

Similar News