बिहार बंद के दौरान ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़, RJD ने जिला अध्यक्ष को पद से हटाया

Update: 2019-12-22 03:37 GMT

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) 2019 के खिलाफ देश में विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. वहीं नागरिकता कानून के खिलाफ शनिवार को लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बिहार बंद बुलाया था.

इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई. वहीं एक ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़ का मामला भी सामने आए. यह घटना भागलपुर में सामने आई थी. जिसके बाद अब आरजेडी ने अपने जिला अध्यक्ष को पद से हटा दिया है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए कहा, 'बिहार बंद संबंधित पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण कठोर अनुशासनात्मक कारवाई करते हुए जिला अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है. ऑटोरिक्शा वाले को चिह्नित कर पार्टी की ओर से उन्हें हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी.' 

Tags:    

Similar News