गुजरात में बिहारी युवक की मौत पर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और सांसद सुशील सिंह आमने सामने

Update: 2018-10-16 10:15 GMT

पिछले दिनों गुजरात में मूल रूप से बिहार के रहने वाले अमरजीत नाम के शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.  अमरजीत की मौत को जहां परिवार वालों ने हत्या करार दिया तो दूसरी तरफ गुजरात सरकार ने इसे सड़क हादसा करार दिया.


हालांकि जब अमरजीत के परिजनों ने मौत की जांच करवाने की मांग की तो बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी गुजरात सरकार के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उसकी मौत सड़क हादसे में ही हुई थी. लेकिन उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बातों पर न अमरजीत के परिवार वालों को भरोसा हो रहा है और न ही उनकी पार्टी के सांसद सुशील सिंह को.


ताजा घटनाक्रम में सुशील सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी को पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.  सुशील सिंह का कहना है कि अमरजीत के परिजन इस घटना को हत्या मान रहे हैं.  ऐसे में परिवार वालों की आशंका को दूर करने के लिए इस मामले की CBI से जांच करानी चाहिए.  आपको बता दें कि अमरजीत बिहार के गया ज़िले के रहने वाले थे और सूरत के एक टेक्सटाइल कंपनी में 2003 से काम कर रहे थे.  13 अक्टूबर की रात उनका शव सूरत में मिला.


अमरजीत का शव मिलने के बाद यह आशंका जताई गई कि गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले से यह मामला जुड़ा है. हालांकि सूरत में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा का कोई खास मामला सामने नहीं आया.  एक तरफ जहां गुजरात सरकार चाहती है कि अगर परिवार के पास कोई साक्ष्य है तो वे उन्हें दे दें ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सके दूसरी तरफ अब यह मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है.  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी इस मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

Similar News