सोनपुर मेला आयोजन को लेकर डीएम ने की बैठक
लेजर शो, फुड कोर्ट, खेलों की विभिन्न प्रतियोगिता, रामायण मैंचन,शाही स्नान,घुड़ दौड़,टमटम दौड़ का भी आयोजन;
छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2019 के तैयारी संबंधी पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी के प्रयास से जिला प्रशासन, सारण इस मेले को महत्तम उँचाई देने के लिए कृत संकल्पित है। मेले के तैयारी से संबंधित सभी पहलुओं जैसे मेला अवधि का निर्धारण, उद्घाटन एवं समापन, पेयजल, रौशनी, सफाई, शौचालय, मानव एवं पशु चिकित्सा, वैरिकेटिंग, पंडाल, मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रर्दशनी, विधि व्यवस्था, जैसे सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर तैयारी की रुपरेखा बनायी गयी। यह बैठक सोनपुर अनुमंडल सभागार में संपन्न हुयी। जिसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित गणमान्य के द्वारा मेला विकास के लिए प्रस्ताव दिया गया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा सहमति व्यक्त की गयी और कहा गया कि मेला का स्तर उठाने और एक नये कलेवर में नया पृष्ठ देने के लिए प्रयास किया जाएगा। इसके लिए पुस्तक मेला भारतीय परिधान में फैशन शो, लेजर शो, फुड कोर्ट, खेलों की विभिन्न प्रतियोगिता, रामायण मैंचन, शाही स्नान, घुड़ दौड़, टमटम दौड़ सहित अन्य आयोजनों का प्राथमिकता दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मेलों की पहचान हाथियों से रही है। चुकी हाथी का क्रय विक्रय प्रतिबंधित है। फिर भी हाथी पालकां से इस मेले में हाथी लाने हेते बातचीत की जाएगी। इससे मेले का आकर्षण बढ़ेगा। मेले में हाथी और घोड़ की प्रर्दशनी लगायी जाएगी और श्रेष्ठ नस्ल का सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पटना और वैशाली से लोगों को मेला तक आने में सुविधा हो, इसके लिए परिवहन विभाग से बस संचालन के लिए पत्राचार किया जाएगा।
जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी विभाग के पदाघिकारी को ससमय निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यों को समय रहते करा लेने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में कही भी बिजली का खुला तार नही रहनी चाहिए। इस संबंध में तारों को कवर करने का निदेश दिया गया। मेला क्षेत्र में सभी सड़कों को देख लेने और उसे ठीक कराने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार की प्रर्दशनी में जल, जीवन और हरियाली, बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओं तथा न्यूट्रीशन पर फोक्स किया जाएगा। प्रर्यटन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि मेला हेतु इवेन्ट मैनेजर के चयन हेतु निविदा निकाली जा चुकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रर्दशनियों का उद्घाटन समय से करायी जाय। इसके लिए विभागीय पदाधिकारी अपने विभाग से सम्पर्क स्थापित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेंगा कि किसी भी मेलार्थी को कोई परेशानी नही हो। सुरक्षा एवं स्वच्छता की संपूर्ण व्यवस्था रहेगी ताकि मेलार्थी जब वापस जाय तो मेलें की अच्छी छवि लेकर जाय। इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार, उप विकास आयुक्त, आदित्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस वैभव कुमार, सिविल सर्जन सहित, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचालाधिकारी, सोनपुर तथा सोनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार, रामविनोद सिंह, राजीव मुनमुन, विश्वनाथ सिंह, अभय सिंह, एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।