सामाजिक न्याय के योद्धा थे पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल : शैलेंद्र प्रताप सिंह

Update: 2019-08-25 15:51 GMT

इसुआपुर। पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की जयंती पर उनकी याद में रविवार को इसुआपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश में जब भी सामाजिक न्याय के योद्धाओं की बात होगी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बीपी मंडल जी का नाम अग्रिम पंक्ति में होगा। मोरारजी देसाई जी जब भारत के प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने स्वर्गीय बीपी मंडल जी को पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर उसका अध्यक्ष मनोनीत किया।

विभिन्न राज्यों के विभिन्न जातियों का सर्वे करने के बाद उन्होंने चार खंडों में मंडल कमीशन का प्रतिवेदन सरकार को समर्पित किया। शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे देश के बदहाल लोगों के लिए अपना जीवन जीने वाले स्वर्गीय बीपी मंडल के कार्य उन्हें हमेशा सकारात्मकता की प्रतिमूर्ति के तौर पर समाज में स्थापित रखेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर उनका अल्पकालीन कार्यकाल भी बेहतरीन और यादगार रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बीपी मंडल जी ने हमेशा समाजिक न्याय के लिए काम किया। देश की राजनीति में जो भूमिका स्वर्गीय बीपी मंडल ने निभाई, वह इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षर में दर्ज है। स्वर्गीय बीपी मंडल जी की जन्म शताब्दी पर उन्हें सादर नमन।मौके पर मुखिया राजकिशोर सिंह,जदयू अध्यक्ष छविनाथ सिंह, अनवर हुसैन, जयप्रकाश महतो,शैलेस सिंह,केश्वर नट,श्याम प्रसाद आदि मौजूद थे ।

Tags:    

Similar News