गोपालगंजः (न्यूज़ डेस्क) शराबबंदी के बाद नीतीश सरकार ने अब राज्य में पान मसाला पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. वैसे तो सरकार ने यह फैसला लोगों की सेहत को देखते हुए किया है, लेकिन इससे पान-मसाला और गुटखा कारोबारियों को काफी नुकसान हो रहा है.
ऐसा ही एक मामला बिहार के गोपालगंज जिला से आया है, जहाँ बैन लगने से परेशान एक गुटखा कारोबारी ने आत्महत्या कर लिया है. गुटखा बैन होने से कारोबारी डिप्रेशन में था और उसने आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार कारोबारी झारखंड के जामताड़ा का रहने वाला था और गोपालगंज में पान मसाला और गुटखा का व्यवसाय करता था. पान मसाला और गुटखा पर बैन लगने के बाद से कारोबारी काफी तनाव में रहने लगा था.
नगर थाना के राजेन्द्र कालोनी में रहने वाले व्यवसायी के परिजनों ने बताया कि उसका लाखों रुपया कारोबार में फंसा हुआ था. इसी कारण वह डिप्रेशन में आ गया था. इसी तनाव में आकर व्यवसायी ने आत्महत्या कर लिया है.