कश्मीरी लड़कियों से शादी करना महंगा पड़ा, पुलिस ने दो युवको को किया गिरफ्तार
सुपौल: (आनंद) बिहार के दो युवकों को कश्मीर की दो लड़कियां से शादी करना बहुत महंगा पड़ा. बरहाल कश्मीर पुलिस दोनों को अपने साथ लेकर चली गयी है़. कश्मीर के रामबन जिले की दो लड़कियों को सुपौल के राधोपुर थाना क्षेत्र के राम विशनपुर के तबरेज और परवेज से कश्मीर में ही प्यार हुआ था. तबरेज और परवेज दोनों सगे भाई हैं, जो कश्मीर में रहकर राज मिस्त्री का काम करते थे.
कश्मीर में ही दो सगी बहनें सायना और नादिया से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली और सुपौल के लिए रवाना हो गये. इस बीच लड़की के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया.
इसके बाद बिहार पहुंची कश्मीर पुलिस ने दोनों सगी बहनों को राधोपुर के रामविशनपुर से बरामद कर कश्मीर लेते चली गयी. तबरेज और परवेज दोनों सगे भाई को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.