नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, JDU चार राज्यों में अकेली लड़ेगी चुनाव

Update: 2019-06-09 09:07 GMT

जनता दल यूनाइटेड (JDU) बिहार राज्य के बाहर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा नहीं होगा। यह जानकारी जनता दल यूनाईटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है. इसकी जानकारी मिडिया को उपलब्ध कराई गई है।


जदयू की रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई है। जिसमें पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। फैसले के अनुसार जदयू झारखंड, जम्मू कश्मीर, हरियाणा और दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी। बैठक में इस बारे में सभी प्रदेश अध्यक्षों से राय ले ली गई है। वहीं जदयू के इस फैसले से चुनाव में इस बार झारखंड में बीजेपी और जदयू की राह अलग हो गई है।

अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 7 सीटों पर दर्ज की थी जीत

आपको बता दें कि अरुणाचल में हुए 2019 के विधानसभा चुनाव में JDU ने 7 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर अपना परचम लहराया था। वहीं अरुणाचल प्रदेश में जदयू को चुनाव आयोग ने शुक्रवार को को क्षेत्रीय पार्टी भी घोषित कर दिया और साथ ही साथ पार्टी के चुनाव चिन्ह तीर के निशान को भी आवंटित कर दिया है।

Tags:    

Similar News