लालूप्रसाद के बेटे तेजप्रताप का पटना में हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

Update: 2019-05-31 08:59 GMT

बिहार से अब एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में तेजप्रताप यादव को चोटे आई हैं. फिलहाल, उन्हें इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है. सूचना के मुताबिक, दुर्घटना में तेजप्रताप की गाड़ी बुरी तरह से डैमेज हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, राजद नेता तेजप्रताप यादव और छात्रों की गाड़ी आपस में टकरा गई थी. इस भीषण टक्कर में तेजप्रताप समेत कई लोगों को चोटें आई हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. एस्कॉर्ट की गाड़ी से घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया है. स्थानीय लोगों की माने तो दूसरी गाड़ी पर बीआईटी मेसरा के छात्र सवार थे.

बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में मुजफ्फरपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर के काफिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया था. तब सीपी ठाकुर के स्कॉर्ट में शामिल एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में एक दारोगा की मौत हो गई थी. वहीं, तीन अन्य सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मृतक दारोगा की पहचान रतन ठाकुर के रूप में हुई थी.

जानकारी के मुताबिक, पूर्व मंत्री सीपी ठाकुर मोतिहारी जा रहे थे. इसी दौरान मुजफ्फरपुर में उन्हें स्कॉर्ट पार्टी दी गई. इस गाड़ी पर चालक गुड्डू के अलावा एसआई रतन ठाकुर, होमगार्ड के जवान ललन कुमार और एक अन्य सिपाही सवार थे. जैसे ही काफिला मोतीपुर प्रखंड कार्यालय के पास एनएच 28 पर पहुंचा तो स्कॉर्ट में चल रही पुलिस की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. कहा जा रहा है कि मोतिहारी से आ रही एक अनियंत्रित बस ने पुलिस की बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. इससे हादसा हो गया था.

Tags:    

Similar News