नालंदा में BDO को बंधक बनाकर पीटा, फिर तोड़ दी EVM

Update: 2019-05-19 07:07 GMT

नालंदाः सड़क नहीं होने से नाराज लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया था। जब सूचना मिली तो बीडीओ लोगों को समझाने के लिए बूथ पर पहुंचे। लेकिन नाराज लोगों ने बीडीओ को बंधक बना लिया और मारपीट की। यही नहीं लोगों ने बूथ पर भी तोड़फोड़ कर दिया और ईवीएम मशीन को पटक कर तोड़ दिया। घटना नालंदा जिले के राजगीर के चंदौरा बूथ संख्या 299 की है।

मीडियाकर्मी के मोबाइल भी तोड़ा

उग्र लोगों ने बीडीओ की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दिया। जब मीडियाकर्मी घटना का वीडियो बनाने लगे तो उनके मोबाइल को भी तोड़ दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद कई अधिकारी पहुंचे हुए और लोगों को समझाने में जुटे हैं। लेकिन उग्र लोगों का हंगामा अभी कम नहीं हुआ है।


बिहार में 12 बजे तक 25.26% वोटिंग हो चुकी है। जबकि लोकसभा सीट वाइज नालंदा में 23.40%, पटना साहेब में 22.86% वोटिंग, पाटलीपुत्रा में 27.40%, आरा में 21.13% वोटिंग, सासाराम में 24.30%, काराकाट में 25% वोटिंग, जहानाबाद में 35%, बक्सर में 23% वोटिंग हो चुकी है।

Tags:    

Similar News