इधर नीतीश ने दिया जबाब और उधर आया गिरिराज को अमित शाह का ये फोन!

Update: 2019-06-04 12:53 GMT

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के रमजान इफ्तार पर कहा कि कुछ लोग कुछ भी बोलते हैं. कुछ लोगों की आदत कुछ भी बोलने की है जिससे उन्हें मीडिया दिखाती रहे. उन्होंने कहा कि हमारी घोषणाएं 2020 से पहले पूरी होगी. 

उधर इस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को फोन करके बयान देने से बचने के लिए कहा. उन्होंने गिरिराज सिंह के बिहार के सीएम नीतीश कुमार और अन्य नेताओं के साथ 'इफ्तार' पार्टियों में शिरकत की और तस्वीरें ट्वीट करने पर कहा है. उससे बिहार की राजनीत में सरगर्मी बनी हुई है. अमित शाह ने फोन करके गिरिराज सिंह  को फटकार लगाई है. 

इस मामले पर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 'हम इफ्तार भी करते हैं, फलाहार भी करते हैं' हमें अपने धर्म पर गर्व है. इस बयान से बिहार में राजनैतिक धमा चौकड़ी मची हुई है. 

जदयू नेता संजय सिंह ने कहा बीजेपी नेता और मंत्री गिरिराज सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. जहाँ वह हमेशा जब जो चाहते है बोलते रहते है. हम सबको साथ लेकर चलने की और सौहार्द की बात करते हैं.

गिरिराज सिंह ने जहाँ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोजा अफ्तार को लेकर एक बाद तीखा तंज कसा. कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??...अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है?

जब यह बात जदयू के नेता संजय सिंह ने सुनी तो उन्होंने भी कहा कि ऐसे लोग पीएम मोदी के भी कब्जे में नहीं है उन्होंने सबसे पहले दिन के कार्यक्रम में यह नसीहत दी थी कि सभी नेता बडबोलेपन और शोसल मिडिया से परहेज करें, उसके साथ साथ छपास रोग से भी दूर रहे लेकिन गिरिराज सिंह जैसे नेताओं पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह मानसिक विक्षिप्त हो चुके है जब चाहें जो बोले इन्हें खुली छुट मिली हुई है.

Tags:    

Similar News