नीतीश कुमार के मंत्री बोले में जानता हूँ भगवान शिव किस जाति के थे?

पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजरंग बली की जाति बताई थी अब नीतीश कुमार के मंत्री बोले बाबा की जाति बताई है.;

Update: 2019-08-28 17:42 GMT

पटना-(शिवा नंद) एक बार फिर किसी मंत्री के बयान ने विवाद पैदा कर दिया है। बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री बृज किशोर बिंद ने भगवान शिव की जाति के बारे में बयान दिया है। बृज किशोर ने कहा, शिव पुराण में उल्लेख है कि भगवान शिव बिंद जाति से थे। जब भगवान कृष्ण 'ग्वाला' (चरवाहा) हो सकते हैं, भगवान राम क्षत्रिय हो सकते हैं, फिर भगवान शिव 'बिंद' क्यों नहीं हो सकते।

एक कार्यक्रम में बोलते हुए बृज किशोर बिंद ने कहा, 'शिव पुराण के भाग दो, अध्याय 36 के पैरा 4 में लिखा हुआ है कि भगवान शिव बिंद जाति से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने कहा, एमए की कक्षा में भी यह पढ़ाया जाता है, इसलिए मैंने सोचा कि समाज के लोगों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए। 

बता दें कि बजरंग बली के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी तरह का बयान कुछ दिनों पहले दिया गया था जिसको लेकर भारी बवाल हुआ था। जिससे राजस्थान के विधानसभा चुनाव में काफी असर भी पड़ा था। 

Tags:    

Similar News