बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की वापसी हो सकती है. लोकनीति और CSDS के सर्वे में NDA को 133 से 143 सीटों का अनुमान बताया गया है. बिहार में RJD की अगुवाई वाले महागठबंधन को 88 से 98 सीटें मिल सकती हैं.
लोकनीति और CSDS के सर्वे में अनुमान में NDA से अलग हुए LJP को करीब छह फीसदी वोट का अनुमानलगाया गया है.2 से 6 सीटें मिल सकती हैं . 2015 के मुकाबले नीतीश की लोकप्रियता कम हुई है जबकि 31 लोग फीसदी बेहतर सीएम मानते हैं. 27 फीसदी लोगों की पसंद के साथ तेजस्वी दूसरे नंबर पर बने हुए है.
बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव में कोई ख़ास मुद्दा अभी हावी नहीं है जिससे सरकार अपनी बात ताकत से कह सके. उधर तेजस्वी ने रोजगार के मुद्दे को हवा देकर बिहार में सनसनी फैला दी है. उससे युव वर्ग का झुकाव उनकी और दिख रहा है. उधर यह सर्वे दस से पन्द्रह दिन पहले का है. तब लोजपा और तीसरे रूप में आये दल भी अपना गठबंधन नहीं कर पाए थे अब कई समीकरण एक बार फिर से बनेगें बिगड़ेंगे.