रामविलास पासवान होंगे राज्यसभा उम्मीदवार, इस दिन करेंगे पर्चा दाखिल

Update: 2019-06-20 13:17 GMT

पटनाः राज्यसभा उप चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार लोजपा सुप्रीमों रामविलास पासवान होंगे। पासवान शुक्रवार को नामांकन करेंगे। पटना साहिब से लोकसभा का चुनाव जीतने के कारण रविशंकर प्रसाद की सीट खाली हुई थी। 26 जून को स्क्रूटनी होगी और 28 जून को नाम वापसी होगा। 5 जुलाई को 4 बजे तक वोटिंग होगी उसके बाद काउंटिंग होगा।

1 बजे नामांकन करेंगे रामविलास

रामविलास शुक्रवार को 1 बजे नामांकन करेंगे। इस अवसर पर एनडीए के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, नित्यानंद राय मौजूद रहेंगे।

पीएम और शाह ने दी जानकारी

राम विलास पासवान को एनडीए का उम्मीदवार बनाए जाने पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि कल बुधवार की रात में ही पीएम मोदी और अमित शाह ने जानकारी दे दी थी।

हाजीपुर से नहीं लड़े थे चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 में हाजीपुर से इस बार रामविलास पासवान ने चुनाव नहीं लड़ा था। उन्होंने अपने सीट पर भाई पशुपति कुमार पारस को खड़ा कराया थे जो लोकसभा का चुनाव जीत गए। बता दें कि पहले ही रामविलास ने लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी।

बता दें कि स्पेशल कवरेज न्यूज इस बात की खबर पहले ही लिख चूका था कि रामविलास पासवान अब बिहार से ही जायेंगे राज्यसभा। 

Tags:    

Similar News