परिणाम बन गया है घोषणा बाकी ,बेगूसराय जीतेगा :कन्हैया कुमार

ये जो दो लाइन है उसमें एक जनता के लोकतंत्र का, दूसरा धनकुबेरों के नोटतंत्र का ,लेकिन जनता का लाइन जीतेगा। बेगूसराय कारवां बनाएगा।;

Update: 2019-04-29 08:29 GMT

बेगूसराय- बेगूसराय परिणाम बन गया है घोषणा बाकी है, बेगूसराय जीतेगा ! बेगूसराय देश दुनिया के सामने एक नया संदेशा देने वाला है¡ यहां दल क्व लिये नही बल्कि दिल से लोग वोट कर रहे हैं। जनता के गठबंधन के सामने कोई भी गठबंधन बेकार है।यह कहना है देश के चर्चित सीटों में से एक बेगूसराय लोकसभा सीट से के सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार का।

अपने गांव स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ से उत्साहित कन्हैया कुमार ने कहा कि बेगूसराय में परिणाम बन चुका है, मात्र घोषणा की औपचारिकता बाकी है । बेगूसराय के लोग जबाब तैयार कर लिए हैं। जनता जीतेगी और बेगूसराय नया इतिहास बनाएगा।




कन्हैया ने कहा कि जिस स्कूल में हम प्रार्थना के लिए लाइन में लगा करते थे उसी स्कूल में बतौर प्रत्याशी वोट देने के लिए लाइन में लगे हैं यही आम लोगों की हकीकत है देश में आज दो तरह की लाइनें लगी हुई है एक तरफ नौकरी लेने के लिए लाइन इंदिरा आवास आवासीय प्रमाण पत्र बालों के लिए चलने के लिए मेट्रो से उतरने के लिए लाइन आदि लगी हुई है लेकिन देश के नेता देश के पूंजीपतियों की लाइन में खड़े हो गए हैं। ये जो दो लाइन है उसमें एक जनता के लोकतंत्र का, दूसरा धनकुबेरों के नोटतंत्र का ,लेकिन जनता का लाइन जीतेगा। बेगूसराय कारवां बनाएगा।




 कन्हैया ने आगे कहा संघर्ष के लिए साझी एकता जरूरी है।कन्हैया ने कहां कि लड़ाई एक व्यक्ति की नहीं ,एक दल की नहीं बल्कि भावना की लड़ाई बन गई है बेगूसराय में। इस लड़ाई में वह अकेले नहीं उनके साथ न सिर्फ बेगूसराय की जनता है बल्कि देश के नामी-गिरामी नामी-गिरामी हस्तियां भी है।

Tags:    

Similar News